क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश लाइफ - साइंस

---Advertisement---

PM किसान सम्मान निधि योजना : जानें कब आएगी किसान योजना की 20 वीं किस्त, जल्द निपटा लें यह काम,

On: June 29, 2025 1:50 PM
Follow Us:
---Advertisement---

किसान सम्मान निधि योजना, भारत सरकार की। बेहद लोकप्रिय, और सराहनीय  योजना है। जिसमें किसानों को सालाना 6000 रु  तीन किस्तों में, यानी कि  2000 प्रति किस्त के हिसाब से, सीधे उनके बैंक का अकाउंट में, DBT ke माध्यम से दिया जाता हैं, किसान सम्मन निधि की 20 किस्त जून के अंतिम हप्ते या जुलाई के पहले हप्ते मे आएगी ऐसी संभावना हैं

योजना की आधिकारिक वेबसाइट( pmkishan.govt.in ) जाकर, समय-समय पर चेक करते रहें ।

इसके लिए करोड़ों पात्र किसान, बेसब्री से इंतजार करते हैं। बारिश के सीजन में, किसानों के लिए यह राशि और भी महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि खेती किसानी के कार्यों के लिए। किसानों को रू. की बहुत जरूरत होती है।

अभी तक सरकार की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। किसानों को सलाह दी जाती है। अपने बैंक खाते के केवाईसी अपडेट जरूर कर के रखें। एवं बैंक खाते में मोबाइल नंबर अपडेट रखें

कब मिली थी 19वीं किस्त 

24 फ़रवरी को 19 किस्त 22000 हजार करोड़ रु 9.8 करोड़ किसानों के खाते में DBT के जरिये डाला गया था। हर 4 महीने में  पीएम किसान सम्मन निधि की किस्त डालती रही है  वित्तीय वर्ष को अगर हम आधार बनाकर चले तो, अप्रैल से जुलाई एक किस्त  अगस्त से नवंबर दूसरा किस्त, दिसंबर से मार्च तीसरा किस्त।

किन-किन कारणों से नहीं मिलता किसान सम्मान निधि। वैसे तो सारे खेती योग्य भूमि के भू स्वामी, चाहे जमीन छोटी हो या बड़ी। इस योजना के पात्र हितग्राही होते हैं। पर कुछ कारणों, भूमि स्वामियों को योजना का लाभ नहीं मिलता जैसे- संस्थागत भूमि स्वामी होना भूमि के रिकॉर्ड का दुरुस्त न होना  आयकर दाता होना, 10000 से ज्यादा मानसिक पेंशन पाने वाले व्यक्ति, सभी तरह के सरकारी कर्मचारी, आधार कार्ड अपडेट ना होना, बैंक अकाउंट ना होना, यह कुछ रीजन है। जिसकी वजह से कुछ किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल पाता।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

सौर सुजला योजना। छत्तीसगढ़ शासन कि अक्षय ऊर्जा विभाग ( क्रेडा ) देती है लाखों की सब्सिडी देखिए, पूरी जानकारी

क्या आपका भी शिवा साहू के पास फंसे हैं लाखों रुपए, ये बातें जान गए होते तो नहीं फसते शिवा साहू.. के जाल में।

अलग कास्ट में शादी हुई है ? तो सरकार देगी नव दंपति को 2.50 लाख रुपए। जाने सरकारी योजना और आवेदन की पूरी प्रक्रिया।

स्मॉल बिजनेस के लिए लोन लेना चाहते हैं पर मिल नहीं रहा छोटे व्यवसाय के लिए सरकारी सब्सिडी के साथ ऐसे ले सकते हैं कर्ज।

आधार कार्ड से ऑनलाइन 50000 तक लोन घर बैठे कैसे पायें।

खेती करते हैं और नहीं है आय का कोई और अतिरिक्त जरिया, मछली पालन कीजिए शुरुआती किसानों के लिए मछली पालन, कम लागत ज्यादा मुनाफा, सरकार देती है 60% तक की सब्सिडी।

Leave a Comment