छत्तीसगढ़ अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग में बंपर भर्तियां निकली है। स्टेशन ऑफीसर,( उप निरीक्षक) फायरमैन, वाहन चालक, स्टोर कीपर, मैकेनिक,वॉच रूम ऑपरेटर, वाहन चालक कम ऑपरेटर, कल 295 पदों पर छत्तीसगढ़ फायर ब्रिगेड विभाग ने, इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
छत्तीसगढ़ के 12th पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का यह एक सुनहरा मौका है। फायरफाइटर बनना अपने आप में एक सम्मान का विषय होता है। अच्छा वेतन के साथ-साथ किसी की जान बचाने मे जो आत्मिक सुख और गौरव की अनुभूति होती है। उसकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती, इसी जज्बे के साथ युवा इस फील्ड में अपना करियर बनाने के लिए आते हैं।
फायर ब्रिगेड विभाग छत्तीसगढ़ ने इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। मैन्युअल और डाक के द्वारा भेजे गए आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। छत्तीसगढ़ अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा तथा SDRF के ऑफिसियल वेबसाइट https:/lcghgcd.gov.in पर निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन करें।
ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि – 01.07.2025
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि – 31.07.2025
त्रुटि सुधार हेतु आवेदन के अंतिम तिथि – 10.08.2025
परीक्षा शुल्क – अनारक्षित वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग 300 रु
अनुसूचित जनजाति वर्ग / अनुसूचित जाति वर्ग 200
शैक्षणिक योग्यता एवं अर्हता
वाहन चालक कम ऑपरेटर फायरमैन स्टोर कीपर मैकेनिक वायरलेस ऑपरेटर ( संविदा ) किसी मान्यता प्राप्त मंडल से ( 10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है
आयु
अभ्यर्थियों की आयु दिनांक – 01.01.2025 को, 18 वर्ष से कम तथा 28 वर्ष से अधिक ना हो, लेकिन छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश क्रमांक f 3-2/2015 / 1-3 नया रायपुर अटल नगर दिनांक 18.1.2024 के अनुसार सभी सभी अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में, 5 वर्ष की छूट रहेगी।
भूतपूर्व सैनिकों को शासन के नियम अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
लिखित परीक्षा कल 100 अंकों की होगी। जिसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 40 अंक एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रवर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 30 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
आवेदन फार्म के साथ लगने वाले दस्तावेजों की सूची
छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी प्रमाण पत्र।
शिक्षा संबंधी प्रमाण पत्र
उच्चतर आयु में छूट प्राप्त करने के लिए वांछित प्रमाण पत्र।
जाति प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र ( गैर क्रीमी लेयर अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु )
नगर सैनिक / भूतपूर्व सैनिकों के मामले में वांछित प्रमाण पत्र
हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस
कोई भी पुरुष अभ्यर्थी जिनका एक से अधिक जीवित पत्नी हो। या महिला अभ्यर्थी जिसने ऐसे पुरुष से विवाह किया हो जिसकी पहले से ही एक पत्नी जीवित हो, तो वैसे अभ्यर्थी किसी भी पद में नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होंगे।