भाजपा प्रत्याशी शिवकुमारी चौहान ने बरमकेला क्षेत्र में जनसंपर्क किया, शिवकुमार चौहान ने कहा मिल रहा है व्यापक का जन समर्थन।

Screenshot 2023 10 13 10 53 10 40 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7
[URIS id=869]

सारंगढ़ / बरमकेला क्षेत्र में शिवकुमारी चौहान का धुंआधार प्रचार सारंगढ़ विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी शिवकुमारी चौहान का बरमकेला क्षेत्र में धुंआधार जनसम्पर्क अभियान चल रहा है

Screenshot 2023 10 13 10 53 10 40 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

बरमकेला के पठियापाली, झाबड़, चंाटीपाली, चनामुड़ा, रोहिनापाली, बघनपुर, कटंगपाली, बारादावन, कटंगजोरी, तेरहदावन, डोगीपाली, टिटहीपाली, कपरतुंगा, छहीपाली, पिपरखुंटा, प्रधानपुर, बेंगची, तालदेवरी, लिंजीर, कनकीडीपा, सिंघारी जैसे दुरस्थ गांवों में सम्पर्क कर जनता से आर्शीवाद लिया।

आर्शीवाद के दौरान जनता का प्रेम प्रत्याशी के प्रति देखने योग्य था। बरमकेला क्षेत्र में जन सम्पर्क के दौरान बरमकेला क्षेत्र के सभी सक्रीय पदाधिकारी व ऊर्जावान कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। गांव गांव में प्रत्याशी का जोरदार स्वागत हो रहा है वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर भी वोट मांगा जा रहा है।

वहीं दुसरे दिन भी बरमकेला प्रवास के दौरान शिवकुमारी ने कंचनपुर, डबरा, भंवरपुर, पकियापाली, खोघेपुर, डडाईडीह, काटोघाटी, केनाभांटा, लंकापाली, मारोदरहा, आमाकोनी छोटे, आमाकोनी बडे, लोधिया, खपरापाली जैसे दुर्गम क्षेत्रों में दौरा कर जनता का आर्शीवाद लिया। आज भी तीसरे दिन बरमकेला में दौरे के दौरान बरमकेला नगर पंचायत में घर घर जाकर आर्शीवाद लिया नगर क्षेत्र के साथ साथ नगर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनसम्पर्क कर आर्शीवाद लिया गया।