हमारी आर्थिक दशा चाहे कितनी भी अच्छी हो, पर कभी ना कभी हमे उधार यानी लोन पर पैसे लेने की जरूरत पड़ जाती है। कई बैंक्स आधार कार्ड से लोन दें रही हैं
इस लेख में हम जानेंगे, आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन कैसे ले।
हम हिस्ट्री के सबसे अच्छे समय में जी रहे हैं, जहां चीजे कितनी आसान हैं। कुछ सालों पहले तक हमें लोन लेने के लिए काफी सारे कागजी कारवाइयां करनी पड़ती थी, पर टेक्नोलॉजी के इस दौर में लैंडिंग सेक्टर में भी कागजी कार्यवाही लगभग ना के बराबर हो गई है।
आधार कार्ड के आने से इस सेक्टर में अविश्वसनीय क्रांति आई है। आधार कार्ड केवल एक पहचान पत्र नहीं है, यह डिजिटल वर्ल्ड में भी आपकी ऑथेंटिक पहचान का डिजिटल डाटा है।
आधार कार्ड में छपी 12 डिजिट नंबर और बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट का डाटा साथ ही आई आईडेंटिटी प्रूफ इसे यूनिक बना देती है।
सिनेमा की भाषा में कहे तो, शानदार जबरदस्त जिंदाबाद
तो चलिए जानते हैं, इस शानदार आधार कार्ड से क्या हमें इंस्टेंट लोन मिल सकता है।
जवाब है बिल्कुल मिल सकता है, और हमें इस तरह लोन देती है कई बैंक्स, एनबीएफसी कंपनियां मतलब नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां या कहें स्मॉल फाइनेंस बैंक्स
चलिए समझते हैं स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन लोन लेने का पूरा प्रोसेस
इस तरह के लोन लेने के लिए सबसे जो जरूरी चीज है वह है आपका क्रेडिट स्कोर, आपका क्रेडिट हिस्ट्री।
यह एक तरह का पर्सनल लोन है, पर्सनल लोन देने के लिए बैंक्स सैलरी स्लिप की मांग करती है। सैलरीड पर्सन नहीं होने पर भी आपको लोन मिल सकता है बस शर्तें आपका एक क्रेडिट हिस्ट्री होनी चाहिए। मतलब आपने पहले भी कुछ चीजों को, फाइनेंस करा कर खरीदा हो।
और उस लोन की रीपेमेंट मतलब किस्तों का भुगतान आपने सही टाइम पर किया हो। अगर आपका क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है मतलब आपने पहले कहीं से भी लोन या किसी भी तरह का कर्ज नहीं लिया है, फिर भी आपको आधार कार्ड पर लोन मिल सकता है। आपका कहीं भी किसी भी संस्था में लोन डिफॉल्ट का रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।
उदाहरण से समझते हैं, क्या है पूरी प्रक्रिया और क्या-क्या आपके डॉक्यूमेंट देने होंगे।
मान लीजिए मुझे अभी तत्काल 50000 के लोन की आवश्यकता पड़ी मैंने सोचा क्यों ना मैं ऑनलाइन एक लोन ले लूं अपने आधार कार्ड से
मैं अपने सारे डॉक्यूमेंट सारे कहने का मतलब है। अपना आधार कार्ड पैन कार्ड और मोबाइल लेकर बैठ जाता हूं,। क्योंकि मेरे शहर में बजाज फिनसर्व का ब्रांच भी है तो मैंने सोचा मैं बजाज फिनसर्व में ऑनलाइन आवेदन करता हूं। इसके लिए मैंने अपने फोन पर गूगल सर्च किया बजाज finserv.com और मुझे शुरू में ही बजाज फिनसर्व की ऑफिशियल वेबसाइट मिल गई।
वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद, मैंने निर्धारित स्थान पर अपना मोबाइल नंबर भरा जो कि मेरे आधार कार्ड और बैंक अकाउंट से लिंक है। मुझे तुरंत कंपनी के तरफ से एक कॉल आ गया, कंपनी के एक्जीक्यूटिव ने मुझसे पूछा मैं आपकी क्या सहायता कर सकता हूं सर।
यहां पर बजाज फिनसर्व कंपनी को केवल उदाहरण देने के लिए लिया गया है, यह उनका किसी भी तरह का प्रचार नहीं है। और दूसरी कंपनियां जैसे पिरामल फाइनेंस कंपनी एल&टी फाइनेंस कंपनी मुथूट फाइनेंस कंपनी, हीरो फिनसर्व महिंद्रा फिनसर्व फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस जैसी कंपनियों से कांटेक्ट कर सकते हैं
मैंने बजाज कंपनी के एक्जीक्यूटिव को अपने लोन संबंधी जरूरत के बारे में बताया। तो उसने मुझे आधार कार्ड और पैन कार्ड का नंबर मांगा और कुछ देर लाइन पर बने रहने के लिए कहा।
आधार कार्ड और पैन कार्ड वह दस्तावेज है जो। हर वित्तीय संस्था जिसके साथ हमारा लेने देन है। लिंक रहता है। तो इस तरह हमारा एक वित्तीय इतिहास बन जाता है।
क्योंकि मेरा वित्तय इतिहास बढ़िया था। मैंने पहले भी लोन पर एक मोटरसाइकिल खरीदी थी, और उस लोन का रीपेमेंट भी मैंने टाइम पर कर दिया था, लिहाजा कंपनी के एक्जीक्यूटिव ने कहा सर आप लोन के लिए एलिजिबल हो। और इस तरह ब्याज दर और किस्तों के बारे में मेरी उनसे और भी बातें हुई।
अब सवाल यह उठता है। क्या सभी लोग आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं,
तो इसका जवाब है बिल्कुल ले सकते हैं बस क्रेडिट स्कोर बढ़िया होना चाहिए लोन आपको अपने आधार कार्ड पर और आपके वित्तीय इतिहास को देखकर मिल जाएगा अगर आपके द्वारा चाही गई लोन की राशि ज्यादा है तो आपसे तीन वर्ष का आइटीआर सैलरी स्लिप जैसे दस्तावेजों की मांग की जा सकती है।